Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

हाले क्वारंटाइन : शिकायत पर भड़के साहब ने की युवक की पिटाई

  • जख्मी युवक अस्पताल में भर्ती

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के खटांगी पंचायत एआरएम इंटरनेशनल विद्यालय खटांगी क्वारंटाइन सेंटर में मूलभूत सुविधा नही मिलने की शिकायत पर बीडीओ अखलेश्वर कुमार के द्वारा प्रवासी युवक की जमकर लाठी से पिटाई कर दी। जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

खटांगी गांव के मो शाहिब असारी प्रवासी मजदूर मुम्बई से आया था, जिसे क्वारंटाइन किया गया था। जख्मी मो शाहिब ने सिरदला थाना में आवेदन देकर बताया कि ए आर एम स्कूल में करीब 40 प्रवासी मजदूर रह रहे हैं। शुक्रवार की संध्या करीब सात बजे भोजन आदि की शिकायत पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखलेश्वर कुमार क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे जहां प्रवासी मजदूरों को गाली गलौज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो पास में रखे लाठी से प्रहार कर दिया। प्रहार से घायल होकर जमीन पर गिर गया तो पुनः बेल्ट से पिटाई कर दिया। घटना के बाद स्थानीय प्रवासी मजदूर उग्र हो गए तो वहां से भाग निकला।

जख्मी युवक ने सिरदला थाना में बीडीओ के विरुद्ध लिखित आवेदन दे मामले की जांच की मांग की है। स्थानीय बुद्धिजीवियों की माने तो एक लोक सेवक अधिकारी को इस तरह मानवाधिकार को उलंघन नही करना चाहिए। इधर बीडीओ अखलेश्वर कुमार ने बताया कि लगाए गये आरोप बेबुनियाद है। वही थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि खटांगी गांव के आपसी ग्रामीणों के बीच मारपीट की घटना की सूचना के बाद प्रशासन घटना स्थल पहुंची है। घायल द्वारा दिये गए आवेदन की जांच की जा रही है।