गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना में गड़बड़ी मिलने के बाद जिला अधिकारी ने 53 पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिव के अलावा सभी संबंधित पंचायत के 124 वार्ड सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिला अधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने उड़नदस्ता जांच दल का गठन कर जिले में चिह्नित किए गए पंचायतों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की औचक जांच कराने का निर्देश दिया था। गठित जांच टीम ने जिले के 64 पंचायतों में इन योजनाओं की एकसाथ जांच की। जांच के दौरान 53 पंचायतों में गड़बड़ी उजागर हुई।
उड़नदस्ता जांच दल ने अपनी रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी संबंधित पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, सभी संबंधित कनीय अभियंता तथा वार्ड सदस्यों से जवाब तलब किया गया। विभागीय निर्देश के बावजूद अधिकांश मुखिया, पंचायत सचिव तथा वार्ड सदस्यों ने स्पष्टीकरण नहीं दिया।