Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

गोपाल नारायण सिंह चिकित्सा महाविद्यालय से 25 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ ,अस्पताल प्रशासन से मिली छुट्टी

जमुहार : पूरे बिहार में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण लागातार बढ़ ही रहा है। राज्य में अबतक कुल 3 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इस बीच बिहार के लिए राहत की खबर यह है कि जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में कल रात से लेकर आज तक कुल 22 कोरोना पॉजीटिव मरीजों के साथ ही साथ तीन संदिग्ध मरीज भी स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी लेकर घर भी जा चुके है।

प्रवासी मजदूरों के कारण बिहार में तेजी से फैला कोरोना

मालूम हो कि राज्य में 3 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हैं परंतु स्वास्थ विभाग द्वारा जारी ताजा सर्वे में इनमें से 2 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर है। गोपाल नारायण सिंह चिकित्सक अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार स्वस्थ हुए सभी कोरोना संक्रमित मरीज देश के अन्य राज्यों से आए हुए लोग ही थे।जिन्हें कोरेन्टाइन सेंटर में रखकर इनके सैंपल जांच के लिए चिकित्सक अस्पताल भेजा गया था और वहां इनका रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक अभी कोरोना वार्डों में कुल 109 पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है ।

राज्य में 918 मरीज स्वस्थ

बिहार में अब तक कुल 918 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।जबकि प्रदेश में अब तक 15 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में अभी भी कुल 2077 केस एक्टिव हैं।