Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

गिरिराज के लिए नीतीश ने लगाया एड़ी-चोटी का जोर

बेगूसराय : बिहार में चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार ने तीव्र रफ्तार पकड़ ली है। बिहार में चौथा चरण मुंगेर और बेगूसराय सीटों को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एक तरह से इस चरण को देश और प्रदेश की राजनीतिक प्रतिष्ठा की कसौटी कहा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन दो सीटों पर खास तवज्जो देने का निर्णय लिया है। इसी के तहत पिछले दिनों बेगूसराय से राजग के उम्मीदवार गिरिराज सिंह के समर्थन में प्रचार करने के लिए सीएम नीतीश बेगूसराय पहुंचे। वहां अपनी चुनावी जनसभा में सीएम नीतीश कुमार ने गिरिराज सिंह की जमकर तारीफ़ की। उन्हें ‘सड़क बाबा’ और ‘फूल बाबा’ की पदवी भी सीएम ने दे दी। इस जनसभा में सबसे ज्यादा देने चौंका देने वाली बात यह रही कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लगातार इस बात का यकीन दिलाया कि हम सांप्रदायिक सद्भाव जारी रखने के लिए जो भी संभव हो सकेगा, वो क़दम उठाएंगे। साफ है कि नीतीश कुमार एनडीए की चट्टानी एकता के प्रति आश्वस्त हो चुके हैं और उन्होंने बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत दिलाने के लिए एड़ी—चोटी की ताकत झोंक दी है।

काफी सालों के बाद यह पहला अवसर था जब सीएम नीतीश कुमार और गिरिराज सिंह एक साथ एक ही मंच पर दिखे, और गिरिराज सिंह के लिए नीतीश कुमार उनका प्रचार करने और उनके लिए वोट की अपील करने आये हुए थे। इससे पहले, नवादा लोकसभा क्षेत्र से पिछली दफा जब चुनावी मैदान में आये थे, तब अपने उम्मीदवार के लिए उस वक़्त नीतीश कुमार उनके विरूद्ध जाकर वोट मांगने की अपील करने गए थे। गिरिराज सिंह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए अपने ऊपर बाहरी उम्मीदवार के दोष को किनारे करते हुए बोला वो यहाँ पर पीएम मोदी, सीएम नीतीश के वे उम्मीदवार हैं। यहाँ पर लोग गिरिराज की शक्ल देख कर नहीं, बल्कि मोदी—नीतीश का चेहरा देख कर अपना वोट दें।

निरंजन सिन्हा