Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा बिहार अपडेट शिक्षा

घर में शौचालय नहीं, तो वेतन भी नहीं

नवादा : घर में शौचालय न होने पर जिले के पकरीबरांवा प्रखंड के बीडीओ ने कपसंडी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया है। बीडीओ गांव का निरीक्षण करने के क्रम में गांव पहुंचे थे। इस दौरान वे प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सह ग्रामीण धानो यादव के घर पहुंचे। वहां कोई शौचालय नहीं रहने के कारण बीडीओ ने शौचालय निर्माण होने तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

प्रधानाध्यापक के घर जांच को पहुंचे बीडीओ

मालूम हो कि बीडीओ डा. अखिलेश कुमार जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को दतरौल पंचायत को शौचालय मुक्त बनाने के टास्क को पूरा करने में आ रही दिक्कतों को परखने निकले थे। इसी को लेकर उन्होंने देश शाम कपसंडी गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्हें शिकायत मिली कि प्राथमिक विधालय कपसंडी के प्रधान शिक्षक धानो यादव के घर में कोई शौचालय नहीं है। अब यदि जागरुकता के लिए लोगों के बीच वे सरकार की तरफ से शौचालय निर्माण के बाबत प्रचार-प्रसार करते हैं, तो इसका क्या असर पड़ेगा? हालांकि अभी तक प्रधानाध्यापक ने इस बारे में कभी लोगों के बीच प्रचार आदि का प्रयास नहीं किया है। बीडीओ को खुद शिक्षक के घर में ही कोई शौचालय नहीं होने की शिकायत मिली थी। बीडीओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए खुद उनके घर जाकर जांच की तो शिकायत को सत्य पाया। इस बाबत उन्होंने कहा कि जिलापदधिकारी के निर्देश पर इस पंचायत को 15 अगस्त तक ओडीएफ करना है।
( रवीन्द्र नाथ भैया )