पटना : गेट परीक्षा, 2020 में पटना एनआईटी के छात्र आभाष ने पूरे देश में टॉप किया है। वहीं बेगूसराय के गौरव कुमार को पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। गौरव बेगूसराय के शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर चालीस गांव निवासी फुलेंद्र कुमार व वीणा देवी के पुत्र हैं।
पटना एनआईटी की फोर्थ ईयर के छात्र आभाष ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में रहते हैं। टॉप होने की जानकारी जब उनके साथ रहने वाले छात्रों को मिली तो उन्होंने जमकर खुशियां मनाई।
इस वर्ष गेट की परीक्षा को आईआईटी दिल्ली ने ऑर्गनाइज किया था, जिसमें अलग अलग ब्रांच की परीक्षा ली गईं। आभाष राय उत्तर प्रदेश बलिया के नारायणपुर के रहने वाले हैं और स्कूली शिक्षा भी इन्होंने पटना से ही की है।
उधर, बेगूसराय के गौरव को पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में पूरे देश में प्रथम स्थान मिला है। गौरव को 76.67 प्रतिशत अंक मिले हैं। गौरव ने मैट्रिक परीक्षा विकास विद्यालय, डुमरी से पास की जबकि इंटर की पढ़ाई बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल, बेगूसराय से की है। उन्होंने आइएसएम, धनबाद से इंजीनियरिंग करने के बाद गेट की परीक्षा दी थी।