गया : पंडित दीनदयाल उपाध्याय—गया रेलखंड अंतर्गत गया जंक्शन के निकट इस्माइलपुर रेलवे स्टेशन के पास बीती देर रात एक ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ससुर, सास और उनकी बहू शामिल हैं। जानकारी के अनुसार ये सभी मुगलसराय-गया सवारी गाड़ी से उतने के बाद रेल पटरी पार कर रहे थे। तभी तोनों लोग अप रूट से आ रही सियालदाह एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और कटने से तीनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गुरुआ प्रखंड के नगवा पंचायत अंतर्गत जयनगर गांव निवासी रामजी यादव, उनकी पत्नी मुनाकवा देवी और बहू सोनी देवी के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के विरोध में लोगों ने सोमवार की सुबह करीब दो घंटे तक रेल परिचालन ठप कर दिया जिसके कारण अप और डाउन रूट की कई ट्रेनें जहां की तहां रुकी रहीं। गया रेल डीएसपी सुनील कुमार और गया के टिकारी एसडीपीओ नागेन्द्र सिंह रेल परिचालन बाधित होने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ कोच थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्माइलपुर स्थित घटनास्थल पर पहुंचे। डीएसपी सुनील कुमार एवं नागेन्द्र सिंह ने मृतक के परिजनों को सरकार से तय मुआवजा राशि एवं अन्य लाभ दिलाने का आश्वासन देकर रेल परिचालन शुरू कराया। डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह 6:20 से 8:30 तक अप और डाउन रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity