गया: समूचे गया जिले में आजादी की 72वीं वर्षगांठ जोशो—ख़रोश के साथ मनी। जिले के सरकारी और गैरसरकारी, सभी संस्थानों में उत्साह के साथ लोगों ने शान के साथ तिरंगा फहराया। सुबह से ही लोगों, खास कर बच्चों के चेहरे पर उमंग—उत्साह देखते ही बन रहा था। अफवाहों और आईबी इनपुट को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह समूचे जिले में मुस्तैद रहा।
हवाई अड्डे पर लहराया प्रकाशमान तिरंगा
स्थानीय गांधी मैदान में जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने झंडोतोलन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी बिन्देश्वरी प्रसाद सिंह को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया। साथ ही 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में प्रथम से लेकर चौथे स्थान तक आये परिक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले के तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, गया के परिसर में 30 मीटर ऊंचे स्तंभ पर 30 फीट लंबा एवं 20 फीट चौड़ा प्रकाशमान राष्ट्रीय ध्वज प्रभारी आयुक्त सह जिला अधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा फहराया गया। इसके पूर्व ध्वज स्तंभ परिसर का उद्घाटन जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया। यह तिरंगा रात्रि में प्रकाशमान रहेगा तथा सालों भर दिन रात लहराता रहेगा। सार्वजिनक स्थल पर रात्रि में प्रकाशमान इतना बड़ा अहर्निश लहरानेवाला बिहार का यह पहला राष्ट्रीय ध्वज है। इस अवसर पर हवाई अड्डा परिसर में वाटर शो का भी आयोजन किया गया।डीएम ने भी किया ध्वजारोहणआयुक्त कार्यालय में प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त सह जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक मगध प्रक्षेत्र विनय कुमार एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए। आयकर कार्यालय में सहायक आयकर आयुक्त मुसाफिर ने झंडा फहराया। इस अवसर पर सहायक आयकर आयुक्त ने कार्यशैली में मानवीय मूल्यों एवं संवेदना को महत्व देते हुए लक्ष्य प्राप्त करने का संदेश दिया। इस अवसर पर आयकर अधिकारी मुकेश कुमार, रिपुदमन सिंह, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष हरी केजरीवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
(पंकज सिन्हा)