गर्मी का प्रकोप, समय से पहले मिल सकती है स्कूली छुट्टियां
पटना : बिहार में समय से पहले पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण आम लोगों की जनजीवन काफी परेशानी में चल रही है। गर्मी का कहर इतना है कि आपदा प्रबंधन विभाग को एडवाइजरी जारी कर यह बताना पड़ा है कि दोपहर के वक्त अगर बहुत जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकलें। शनिवार को भी पटना और गया का तापमान 42 डिग्री के आसपास बना रहा जबकि कई जिलों में पारा 42 से भी ऊपर रिकॉर्ड किया गया। वहीं, राज्य में बढ़ती गर्मी को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को एक 11:45 बजे तक के संचालित करने का आदेश दिया है। लेकिन, इसी बीच राज्य क्र सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से जुड़ी एक और बड़ी सुचना निकल कर सामने आ रही है।
मंगलवार को हालात को देखते हुए होगा निर्णय
दरअसल, जिला प्रशासन के सूत्रों की माने तो मंगलवार को हालात कैसे रहते हैं इसे देखते हुए जिला प्रशासन यह फैसला करेगी की सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को लेकर अभी जो समय निर्धारित किया गया है वो सही है या फिर इस भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया जाए। जानकारी हो कि,आज रविवार है। अगले दिन यानि सोमवार से पटना के कई स्कूल खुल जाएंगे। लेकिन ज्यादातर बड़े स्कूल मंगलवार से खुलने वाले हैं, क्यूंकि आज ईस्टर है और मिशनरी स्कूल ईस्टर के बाद अगले दिन यानी सोमवार को भी बंद है। इस कारण स्कूल बंद करने का निर्णय मंगलवार को ही लिया जाएगा।
गौरतलब हो कि, बिहार में लगभग एक महीने पहले ही भीषण गर्मी पड़ रही है। आमतौर पर गर्मी की छुट्टियां 15 मई से हुआ करती थी लेकिन इस बार यह समय से पहले घोषित हो सकती हैं। पटना जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है ताकि अगलगी, लू और गर्म हवाओं की चपेट में आने से लोग प्रभावित न हों।