गरीबों के पीठ पर लालू रसोई नाम की राजनीतिक रोटी मत सेंकिए तेजप्रताप यादव!

0

पटना: कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न संकट को लेकर राजनीति तेज है। राजनीति कोरोना को लेकर नहीं, कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में पलायन को लेकर राजनीति जारी है। इस दौर में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज है।

बीते दिन लालू के लाल बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने प्रवासी मजदूरों के बीच राहत सामग्री का वितरण करते हुए कहा कि पटना स्थित जीरो माइल में प्रवासियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा बने हुए नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया तथा प्रवासियों के बीच भोजन सामग्रियों व कोविड 19 सुरक्षा किट का वितरण किया।

swatva

सूट पहनकर टेलीविजन में चेहरा चमकाने का काम बचा है

इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने तेजप्रताप यादवको जवाब देते हुए कहा कि लालू रसोई के नाम पर राजद के राजा और रानी के राजकुमार गरीब प्रवासी मजदूरों को बेइज्जत करने का काम कर रहे हैं। भोजन देने से ज्यादा फोटो खिंचवा कर और कोरोना वारियर्स का सूट पहनकर टेलीविजन में चेहरा चमकने के अलावा और वे कुछ नहीं कर रहे हैं।

राजद के राजकुमार नौटंकी चालू किए हुए हैं

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब सरकार भोजन, वस्त्र, जरूरी दवा, सोने से लेकर खाने तक का थाली, ग्लास, साबुन, सैनिटाइजर, मास्क, बिछावन आदि का व्यवस्था किया है और सारे लोग संतुष्ट हैं। बाहर से आने वालों का तादाद ज्यादा है तो थोड़ा देर सवेर होता ही है उनको समझा कर सरकार का सहयोग करना चाहिए। लेकिन, तेजप्रताप यादव को राजनीति सूझ रहा है। राजद के राजकुमार नौटंकी चालू किए हुए हैं, फोटो खिंचवाने का और चुनाव का माहौल तथा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को कोसने का काम कर रहे हैं।

गलती का प्रायश्चित कर मजदूरों का सहयोग करना चाहिए

भाजपा नेता ने कहा कि राजद सुप्रीमो के मुख्यमंत्री काल में यह मजदूर बिहार से रोजगार के अभाव में, भुखमरी में, अपराधियों और हिंसा के डर से, बढ़ते कुशासन व्यवस्था के चलते बिहार के गरीब वर्ग के लोग बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में मजदूरी करने के लिए पलायन कर गए थे। जब ये लोग बाहर के राज्यों में अपने परिश्रम के बल पर रोजगार प्राप्त कर अपने बाल-बच्चों और परिवार के साथ जीविका निर्वाहन करने लगे। लेकिन, आज कोरोना वैश्विक महामारी के चलते रोजगार छूट जाने पर आर्थिक रूप से तंग होकर अपने घर को वापस लौटे रहे हैं। इसलिए राजद नेता को गलती प्रायश्चित करना चाहिए तथा मजदूरों का सहयोग करना चाहिए।

गरीबों के पीठ पर लालू रसोई के नाम पर राजनीति की रोटी मत सेकिए

भाजपा प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव शर्म करें। राजद के राजकुमार तेज प्रताप यादव भी थोड़ा शर्म करिए। आपके माता-पिता के मुख्यमंत्री काल में बिहार से कितने गरीब पलायन किए थे, जो आज बिहार मे आ रहे हैं। अभी भी इनको बिहार में चैन से रहने दीजिए, इन गरीबों के पीठ पर लालू रसोई के नाम पर राजनीति की रोटी मत सेकिए।

आप की सरकार है, आप ही इसके भविष्य हैं और आप ही मालिक

लेकिन, बिहार के जंगल राज के घोतक राजद के राजकुमार प्रवासी मजदूरों को बहला-फुसलाकर वोट के लिए अपनी कलाकारी करने में लगे हुए हैं। मैं प्रवासी मजदूर भाई से अपील करता हूं कि आप समझदारी तथा सयम से इस वैश्विक महामारी को सहन करें, बिहार में ही आपको रोजगार मिलेगा, मान- सम्मान मिलेगा। यह आपका प्रदेश है आप की सरकार है, आप ही इसके भविष्य हैं और आप ही मालिक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here