जी—7 से भारत लौटते ही दोस्त जेटली के घर गए भावुक मोदी

0

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी—7 समेत तीन देशों के दौरे से स्वदेश लौटने के बाद मंगलवार को सीधे दिवंगत अरुण जेटली के परिवार से मिलने उनके घर गए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बेहद भावुक हो गए। वे करीब आधे घंटे तक जेटली जी के परिवार के साथ रहे जिस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी वाहां मौजूद थे।
यूएई दौरे के बाद जब प्रधानमंत्री बहरीन पहुंचे तो उन्होंने वहां अरुण जेटली को याद करते हुए कहा कि ‘सपनों को सजाना और सपनों को निभाना ऐसा लंबा सफर जिस दोस्त के साथ पूरा किया, वो दोस्त अरुण आज अपनी देह छोड़ गया।’

बहरीन में जेटली को याद कर भावुक हुए थे मोदी

बहरीन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भावुक स्वर में कहा, “मैं एक दर्द दबा कर आपके बीच खड़ा हूं। विद्यार्थीकाल से लेकर सार्वजनिक जीवन में हम मिलकर साथ चले। हर पल एक-दूसरे के साथ जुड़े रहना, साथ मिलकर जूझते रहना। जिस दोस्त के साथ यह सब किया, उसने आज देह छोड़ दिया। कल्पना नहीं कर सकता कि इतनी दूर बैठा हूं और मेरा एक दोस्त चला गया। बड़ी दुविधा का पल है। लेकिन मैं एक तरफ कर्तव्य और दूसरी तरफ दोस्ती की भावना से भरा हूं। मैं दोस्त अरुण को बहरीन की धरती से श्रद्धांजलि देता हूं। ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे।”

swatva

जेटली जी की पत्नी और बेटे ने किया था आने से मना

अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद 23 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था। जब उनका निधन हुआ उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी देश से बाहर थे। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात से अरुण जेटली के परिवार से बात की थी। तब अरुण जेटली की पत्नी संगीता और पुत्र रोहन ने उन्हें विदेश दौरा बीच न छोड़कर आने से मना किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here