नई दिल्ली : कोरोना पर काबू पाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 1 मई से 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर पीएम ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए साल भर से कड़ी मेहनत कर रही है कि अधिक से अधिक संख्या में भारतीय कम से कम समय में टीका लगवा सकें। उन्होंने कहा कि भारत विश्व रिकॉर्ड गति से लोगों का टीकाकरण कर रहा है और हम इसे और अधिक गति के साथ जारी रखेंगे।
बता दें कि सोमवार सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना के 2 लाख 73 हजार 810 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल एक्टिव केसों की संख्या 19 लाख 29 हजार 329 है। वहीं, बीते 24 घंटे में 1619 लोगों की मौत हुई है।