1 मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी का होगा टीकाकरण

0

 

नई दिल्ली : कोरोना पर काबू पाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 1 मई से 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देने का निर्णय लिया गया।

swatva

इस मौके पर पीएम ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए साल भर से कड़ी मेहनत कर रही है कि अधिक से अधिक संख्या में भारतीय कम से कम समय में टीका लगवा सकें। उन्होंने कहा कि भारत विश्व रिकॉर्ड गति से लोगों का टीकाकरण कर रहा है और हम इसे और अधिक गति के साथ जारी रखेंगे।

बता दें कि सोमवार सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना के 2 लाख 73 हजार 810 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल एक्टिव केसों की संख्या 19 लाख 29 हजार 329 है। वहीं, बीते 24 घंटे में 1619 लोगों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here