Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending आरा पटना बिहार अपडेट

Ex MP मीना सिंंह ने छोड़ी जदयू, नीतीश को बड़ा झटका

पटना : जबसे नीतीश कुमार ने राजद संग महागठबंधन सरकार बनाई है, तभी से उनकी पार्टी जदयू में भारी उथल—पुथल मची है। उपेंद्र कुशवाहा के बाद अब आज शुक्रवार को जदयू के एक और बड़े नेता ने पार्टी को बाय—बाय कर दिया। पार्टी की कद्दावर नेता और पूर्व सांसद मीना सिंह ने आज JDU छोड़ने का ऐलान कर दिया है। मीना सिंह आरा की पूर्व सांसद हैं और भोजपुर जिले में राजपुत वोटरों पर उनकी अच्छी पकड़ है।

पूर्व सांसद मीना सिंह ने आज पटना में पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें पार्टी में लगातार उपेक्षित किया गया। जदयू को मजबूत करने के लिए हर प्रकार से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। लेकिन बदले में पार्टी की ओर से लगातार उपेक्षित और अपमानित किया गया। पार्टी अपनी नीतियों और सिद्धांतों से पूरी तरह भटक गई है इसलिए यहां अब काम करना काफी मुश्किल हो गया है।

मीना सिंह ने आगे कहा कि जदयू में पुराने और समर्पित लोगों के लिए अब कोई जगह नहीं बची। समर्पित नेताओं—कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं। अतएव पार्टी में रहने का अब कोई मतलब नहीं बनता। मालूम हो कि मीना सिंह बिहार के सहकारिता किंग कहे जाने वाले तपेश्वर सिंह की बहू हैं। 2009 के लोकसभा चुनाव में वे आरा से सांसद चुनी गई थीं।