जाति, आय व निवास के लिए नहीं लगाना होगा ब्लॉक का चक्कर, पंचायतों में RTPS काउंटर

0

पटना : बिहार सरकार ने अब पंचायत के लोगों को तमाम तरह की ऑनलाइन सुविधा देने को लेकर नई मुहिम शुरू की है। इसको लेकर बिहार सरकार के पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों में हर एक पंचायत में आगामी 15 अगस्त तक हर हाल में एक आरटीपीएस काउंटर का संचालन कार्य प्रारंभ होना है। उसके लिए विभाग ने पंचायतों को फर्नीचर आदि के लिए धनराशि भी उपलब्ध करा चुकी है।

मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इसको लेकर 12 अगस्त 2021 तक विभाग को अपने-अपने पंचायतों की सूचना देना अनिवार्य किया गया है।

swatva

इसके साथ ही आरटीपीएस काउंटर खोलने का समय 10:00 बजे से 12:30 बजे तक एवं 2:00 से 5:00 बजे तक निर्धारित है। अब गरीबों और मजदूरों को जाति आवासीय आय एवं अन्य कार्यों के लिए प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

मालूम हो कि वर्तमान में बिहार राज्य में कुल 1414 गांव के पंचायतों में सरकार द्वारा पंचायत भवन का निर्माण करवाया गया है साथ ही इन सभी को फर्नीचर आदि के लिए धनराशि भी उपलब्ध करवा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here