Flood में कभी नहीं, पर फोटू खिंचाने में पलटूराम ने लगाए 18 हेलीकॉप्टर : लालू
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज अपने ट्वीट के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि कभी बाढ़ के दौरान राहत के लिए उन्होंने 18 हेलीकॉप्टर नहीं लगाए। लेकिन अब जल, जीवन हरियाली के नाम पर होने वाली नौटंकी में फोटू खिंचवाने के लिए 18 हेलीकॉप्टर लगवा दिये हैं।
लालू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपने ट्वीट में नीतीश पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि यह जनता के पैसे की बर्बादी नहीं तो और क्या है। उन्होंने नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली अभियान को नया नाम देते हुए इसे ‘छल छीजन घड़ियाली’ अभियान का नाम भी दिया है। नीतीश कुमार को पलटूराम करार देते हुए लालू ने ट्वीट में तंज कसा कि मानव श्रृंखला बनाने और फोटू खिंचाने के लिए करोड़ों खर्च करने वाले सुशासन बाबू ने कभी भी बाढ़ राहत में लोगों की मदद के लिए 18 हेलीकॉप्टर नहीं लगाए।