पटना : केंद्र और बिहार सरकार का पूरा फोकस सड़क कनेक्टिविटी को चरम पर पहुंचाने की है। यात्रियों की सहूलियत के लिए जहां कई बस सेवाओं की शुरुआत की गई, वहीं सड़कों को चकाचक करने पर भी रात—दिन काम हो रहा है। युवाओं के लिए भी सरकार लगातार उनकी सुविधाओं को उच्च प्राथमिकता दे रही है। इसी के तहत अब राजधानी पटना में छात्राओं के लिए स्पेशल बस चलाने का निर्णय लिया गया है। पटना यूनिवर्सिटी के मगध महिला और वीमेंस कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए सरकार ने बस सेवा शुरू करने का एलान किया है। इस विशेष बस सेवा का परिचालन फरवरी महीने से शुरू करने की योेजना है।
इस संबंध में बस सेवा शुरू करने के पहले राज्य सरकार ने अधिकारियों की एक टीम बनाई है जो उन रूटों का अध्ययन कर रही है जहां से बस को चलाने की योजना है। इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि छात्राओं को अधिक-से-अधिक फायदा हो। जानकारी के अनुसार छात्रा स्पेशल ये बसें गायघाट, दानापुर, स्टेशन और फुलवारी तक जायेंगी। स्टॉपेज, किराया तथा अन्य मानकों को लेकर तैयारी चल रही है। शुरूआत में ये बसे मगध महिला व वीमेंस कॉलेज से रोजाना दो फेरा लगायेंगी। परिवहन विभाग की ओर से चलने वाली इन बसों में कैमरे भी लगाये जायेंगे जो बस के मुख्य गेट पर लगाये जायेंगे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity