पटना : राजद नेता अली अशरफ फातमी और लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप को राजद के सिपहसालार तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि यदि उन्होंने बगावत किया तो फिर पार्टी में छह साल तक उनकी इंट्री नहीं होगी। तेजस्वी ने यह भी कहा कि पार्टी में विरोधियों के लिए कोई जगह नहीं है। फ्रेंडली फाइट के प्रश्न पर तेजस्वी यादव ने सख्ती के साथ कहा कि महागठबंधन में कहीं कोई फ्रेंडली फाइट नहीं है।
तेजस्वी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को फैसला लेने और चुनाव लड़ने का अधिकार है। हम इस व्यवस्था में किसी को बांधकर नहीं रख सकते। लेकिन मैं एक बात कह देना चाहूंगा कि पार्टी या पार्टी के निर्णयों के खिलाफ कोई भी लड़ेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। बगावत करने वालों को 6 साल तक न तो पार्टी में जगह मिलेगी और न ही कोई पद।
तेजस्वी का साफ इशारा मधुबनी सीट के लिए बागी बन चुके अली अशरफ फातमी और अपने बड़े भाई तेजप्रताप की तरफ था। तेजप्रताप के जन्मदिन के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि हमने उन्हें बधाई दी है और शाम को जाकर उनसे मुलाकात भी करेंगे।