Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured अररिया बिहार अपडेट

फारबिसगंज में कल होंगे नरेन्द्र मोदी

अररिया : एशिया महादेश का सबसे पहला प्लेन हाईजैक अररिया के फारबिसगंज में उस अर्धनिर्मित हवाई पट्टी के मैदान में हुआ था जहाँ पीएम मोदी 20 अप्रैल 2019 को विराट जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री स्व पीबी नरसिम्हा राव ने इस अर्धनिर्मित हवाई पट्टी के मैदान में भाषण दिया था। यह दूसरा अवसर है जब देश के प्रधानमंत्री का कार्यक्रम यहाँ होना है। आश्चर्य कि बात यह है कि इस अर्धनिर्मित हवाई पट्टी का निर्माण एक आशातीत कल्पना बन कर एक लम्बे समय से अपने उद्धारक कि बाट जोह रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के यहाँ कार्यक्रम होने कि खबर सुनकर लोगों के अन्दर एक अजीब सी उम्मीद कि किरण फूटती नजर आ रही है। खासा चर्चा का माहौल बना हुआ है और लोगों को पूर्ण विश्वास है कि अब मोदी के आने के बाद कोसी मैया कि गोद में बसा और फणिश्वरनाथ रेणु के मैला आँचल कि धरती अररिया फारबिसगंज का उद्धार अब जरूर हो जायेगा। चौक चौराहों पर चर्चा करते लोग नजर आ रहे हैं कि मोदी नहीं साक्षात भगवान आ रहे हैं वरना यहाँ कि सुध लेने कि फुर्सत किसी को नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी के यहाँ कार्यक्रम को लेकर हाई-टेक सुरक्षा के पुख्ता से भी पुख्ता इन्तजामात किये गये हैं। साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर भारी से भी भारी मात्रा में पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों कि तैनाती की गई है। भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ जुटाने कि भी कवायद लगातार जारी है साथ साथ भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में पीएम मोदी कि सभा में “विधानसभा फेस” बनने कि भी कवायद जारी है।

कहीं न कहीं भाजपा अररिया में पीएम मोदी कि सभा को लेकर “चुनाव तो अब जीतना तय है क्योकिं मोदी जी आ गये हैं ” के ऑवर कॉन्फिडेंस में सराबोर दिख रही है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता।

संजीव कुमार झा