- मिट्टी की नमी बढ़ाएगा आम की उत्पादकता
चंपारण/ पीपराकोठी : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन से किसानों को कई तरह की परिस्थितयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में किसानों के लिए एक ख़ुशख़बरी है कि इस वर्ष मौसम के अनुकूल होने के कारण फलों के राजा आम के बंपर उत्पादन के आसार दिख रहे है।
वैज्ञानिकों का मानना है कि इस साल आम के लिए अनुकूल मौसम है। इस कारण बहुत अच्छी पैदावार की उम्मीद है,आम के बगीचों में फ़ल काफ़ी मात्रा में लगे हुए है। केविके प्रमुख व विशेषज्ञ डॉ.अरबिंद कुमार सिंह ने बताया कि अल्टरनेट सीजन में इस साल आम के फलों के लिए अनुकूल मौसम है। बताया कि इस अवधि में फलों में वृद्धि प्रतिदिन क्रमित रूप से होती है। आंधी तूफान से बचाने के लिए पेड़ों की सिंचाई आवश्यक है। बगीचे की मिट्टी नम रहने से फलों का अकारण गिरना कम हो जाएगा। दस या एक सप्ताह के अंतराल पर सिंचाई कारगर होगा।
उन्होंने बताया कि फुलने व फलने की प्रक्रिया में नियामकों का योगदान महत्वपूर्ण रहता है। ऑक्जिन नामक हार्मोन कि कमी से टहनी कमजोर हो जाते हैं। व फलों के गिरने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इससे बचाव के लिए पलानोफिक्स नामक दवा एक एमएल दवा साढ़े चार लीटर पानी के साथ छिड़काव उत्पादकता को बढ़ा सकता है। वहीं मौसम आधारित रोगों की संभावनाएं कम हो जायेगी। बताया कि खर्रा रोग से बचाव के लिए हेक्साकोनाजाल दवा का छिड़काव करें।
सोमनाथ