Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

पाक आर्मी मस्जिद में धमाका, 30 जवानों समेत 50 मरे

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पेशावर में आतंकी समूह टीटीपी ने आज सोमवार की दोपहर बड़ा आत्मघाती हमला किया। पेशावर पुलिस लाइन में बनी मस्जिद के अंदर एक आत्मघाती हमलावर ने नमाज के वक्त खुद को उड़ा लिया। धमाके में करीब 30 पुलिसकर्मियों समेत 50 लोगों के मारे जाने और डेढ़ सौ के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। इनमें से 90 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

नमाजियों के बीच बैठे हमलावर ने खुद को उड़ाया

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाके के वक्त मस्जिद में करीब 550 लोग मौजूद थे। इनमें से ज्यादातर पुलिस और सेना के जवान थे जो दोपहर की नमाज के लिए जुटे थे। बताया जाता है कि आत्मघाती हमलावर बीच की एक लाइन में नमाजियों के बीच बैठा था। अचानक उसने धमाका कर दिया जिससे मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। मलबे में कई लोग अभी भी दबे हुए हैं।

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा, 150 गंभीर

बताया जाता है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। करीब 150 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मीडिया रिपोर्टों में मस्जिद से कई शवों को बाहर निकालते हुए देखा गया है। घटना के बाद आतंकी संगठन टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए मीडिया को अपनी फूटेज भेजी है। धमाका इतना ताकतवर था कि इसकी आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनी गई।