Bihar में सब संभव! कक्षा एक लेकिन स्कूल दो, ब्लैकबोर्ड के लिए खींच दी Line
पटना : बिहार गजब प्रदेश है। यहां सार्वजनिक जीवन में भी एक से बढ़कर एक अजूबे सामने आते रहते हैंं। ऐसी ही एक हैरान करने वाली आधिकारिक जानकारी इन दिनों सोशल मीडिया पर जबर्दस्त वायरल एक वीडियो से मिल रही है। काफी सूर्खियां बटोर रहा यह वीडियो कटिहार का बताया जा रहा है। इसमें एक सरकारी स्कूल की लाइव कक्षा का फिल्मांकन किया गया है जिसमें एक ही समय पर दो स्कूल उसी एकमात्र कक्षा में संचालित किये जा रहे हैं। सबसे हैरान करने वाली तस्वीर यह है कि एक ही ब्लैकबोर्ड को दो स्कूलों के दो शिक्षक आधा—आधा शेयर कर अपनी—अपनी क्लास के विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं।
पड़ताल करने पर पता चला कि वायरल वीडियो कटहार जिले में मनिहारी के आजमपुर गोला स्थित विश्वनाथ चौधरी आदर्श मध्य विद्यालय का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल के एक कमरे में दो स्कूलों की कक्षाएं एक ही समय पर साथ—साथ संचालित की जा रही हैंं। यहां तक कि दोनों स्कूलों के टीचर ने अपने—अपने विषय को पढ़ाने के लिए ब्लैकबोर्ड का भी बंटवारा कर लिया है। दोनों शिक्षकों ने ब्लैकबोर्ड के बीचोंबीच आधे पर एक लाइन उपर से नीचे तक खींच ली और लगे अपने—अपने बच्चों को पढ़ाने।
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से वायरल इस वीडियों को लोग खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं। जब और जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि बिहार की बदहाल शिक्षा की तस्वीर बयां करते इस वाकये की शुरुआत 2017 में हुई। तब कटिहार के मनिहारी प्रखंड स्थित उर्दू प्राइमरी स्कूल को आजमपुर गोला स्थित विश्वनाथ चौधरी आदर्श मध्य विद्यालय में शिफ्ट कर दिये जाने की बात पता चली। दरअसल उस समय प्रशासनिक अफसरों ने यह ध्यान नहीं दिया कि उस समय विश्वनाथ चौधरी आदर्श मध्य विद्यालय में महज एक ही कमरा है। नतीजतन दोनों स्कूलों के मर्जर के बाद आज तक दोनों स्कूलों के शिक्षक ब्लैकबोर्ड का बंटवारा कर इस तरह अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। आदर्श मिडिल स्कूल की सहायक शिक्षक कुमारी प्रियंका ने बताया कि इस स्कूल में एक क्लास में कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई होती है। लेकिन हमारे स्कूल में पर्याप्त कक्षाएं नहीं हैं। इसके चलते हम छात्रों को एक ही कमरे में पढ़ाते हैं।