एकतरफा निर्णय लेना भारी पड़ गया संजय कुमार को, सरकार ने भेज दिया पर्यटन विभाग
पटना: कोरोना संकट के दौरान तबादला और नियक्ति तो आम बात है। लेकिन, जब तबादला स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े अधिकारी का हो तो वो चौंकाने वाली बात होती है। ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार के स्वास्थ्य विभाग में जहां विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार को हटाकर प्रधान उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं संजय कुमार को पर्यटन विभाग का सचिव बनाया गया।
एक तरफ केंद्र सरकार इस संकट से निपटने के लिए किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाह रही है। इसलिए भारत सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन को 30 अप्रैल के बाद तीन महीने का कार्य विस्तार करते हुए 31 जुलाई 2020 तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव बनाये रखना का आदेश दिया था।
लेकिन, बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव का तबादला ऐसे वक्त में किया है जब राज्य में कोरोना विकराल रूप धारण किये हुए है। तबादले के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि संजय कुमार के कार्यशैली से प्रदेश के बहुत सारे डॉक्टर नाराज चल रहे थे। इसके अलावा संजय कुमार सरकार से सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे थे। एक तरफा निर्णय लेते हुए सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों के चहेते डॉक्टरों पर एक्शन ले रहे थे। ट्रांसफर का कारण यह बताया जा रहा है कि आकंड़े को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव और मंत्री का डेटा मेल नहीं खा रहा था।