मोतिहारी : पूर्वी चम्पारण लोकसभा क्षेत्र से आज भाजपा उम्मीदवार राधामोहन सिंह ने नामांकन के समय काफी भावुक बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी चुनाव है। राधामोहन सिंह ने नौवीं बार इस सीट से नामांकन पत्र भरने के बाद कहा कि वो आखिरी बार इस बार चुनाव में नामांकन कर रहे हैं। भाजपा ने राधामोहन सिंह को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले वे पांच बार मोतिहारी से चुनाव जीत चुके हैं। उन्हें विश्वास है कि उनके काम को देखते हुए लोग इस आखिरी चुनाव में पूर्वी चंपारण सीट पर भारी मतों से जीत दिलायेंगे। उधर महागठबंधन ने यहां कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह को टिकट दिया जो रालोसपा के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं। राधामोहन सिंह का उनसे सीधा मुक़ाबला है।
क्या है मोतिहारी की चुनावी तस्वीर
मोतिहारी सीट से 2004 के लोकसभा चुनाव में राजद के प्रत्याशी के रूप में डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह सफल हुए थे। उस वक़्त राधामोहन सिंह को उन्होंने पराजित किया था। जबकि राधामोहन सिंह के हाथों 2009 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश को पराजित होना पड़ा था। इसके बाद भाजपा ने 2014 में भी कब्ज़ा बनाये रखा।