Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

दूसरे अफसर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संसद के 2 फ्लोर सील

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित संसद परिसर में राज्यसभा सचिवालय का एक अधिकारी शुक्रवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। सूत्रों ने कहा कि संसद परिसर से जुड़ा यह चौथा मामला है। 28 मई को काम करने वाले निदेशक स्तर के अधिकारी को अपने परिवार के सदस्यों के साथ पॉजिटिव पाए गए। सूत्र के अनुसार, इस खबर के बाद संसद के एनेक्सी भवन की दो मंजिलों को सील कर दिया गया है। संसद में तैनात अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले लोकसभा सचिवालय के अनुवाद विभाग में पदस्थ एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

लॉकडाउन 3.0 के बाद एक—तिहाई मानव संसाधन के साथ संसद परिसर को 3 मई से पूरे एहतियात के साथ खोला गया। हालांकि कोरोना से बचाव के लिए संसद परिसर में प्रवेश करने वाले वाहनों को सैनिटाइज़ किया जा रहा है और प्रवेश करने से पूर्व हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग हो रही है। कोविड के प्रकोप शुरू होते ही संसद परिसर के समीप के भवनों जैसे कृषि भवन, शास्त्री भवन, नीति आयोग आदि को सील कर दिया गया था।