नीतीश के कानों में जहर डाल रहे ‘दुलरुया बाबू’, बिहार में शुरू हुआ ‘गुंडाराज’
पटना : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री कसाई खाना खुलवाने वाले लोग हैं, वहीं हम लोग गौ हत्या रोकवाले वाले लोग हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में गुंडाराज, अराजक राज, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जनता सब देख और समझ रही है समय आने पर जवाब देगी। इसके अलावा उन्होंने बीते दिन डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे युवकों की एडीएम द्वारा की गई पिटाई पर उन्होंने कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं, बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए। छात्रों पर लाठीचार्ज सरकार के इशारे पर किया गया है।
केंद्र सरकार की योजनाओं को बाधित करने का प्रयास
इसके आगे राय ने कहा कि विपक्ष इस तरह विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रही है इससे सरकार जुड़ी हुई है इसी कारण हुआ इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रही है। साथ में या सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को बाधित करने का भी प्रयास कर रही है लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता और नेता इसको लेकर संघर्ष के साथ सड़क से लेकर सदन तक जवाब देने की तैयारी में लग गए हैं।
वहीं, नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने को लेकर राय ने टिप्पणी करते हुए कहा कि देश का प्रधानमंत्री वही बनता है जो गरीबों का रखवाला हो और गरीबों के रखवाला एकमात्र नरेंद्र मोदी ही है, उनकी जगह दूसरा कोई भी नहीं ले सकता है।
इसके साथ ही उन्होंने सबसे बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति के मुंह में जहर डाला जाए तो व्यक्ति तुरंत मरता है लेकिन, यदि उसी जहर को कान में डाला जाए तो उससे अधिक खतरा होता है, नीतीश कुमार के साथ भी वही हो रहा है उनके कानों में जहर डालने का काम ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा द्वारा किया जा रहा है।