Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बेगुसराय

दिनकर की पंक्तियों से टुकड़े—टुकड़े गैंग पर अमित शाह का हमला

बेगूसराय : भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह के लिए आज बेगूसराय के जीडी कॉलेज में आयोजित एनडीए की विजय जनसंकल्प सभा में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ‘टुकड़े—टुकड़े गैंग’ पर जमकर बरसे। श्री शाह ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर उनकी राष्ट्रवादी कविताओं के माध्यम से जेएनयू ब्रांड देशविरोध को सच का सामना कराया। उन्होंने कहा कि कहां इस बेगूसराय की धरती से देशभक्त राष्ट्र​कवि हमें मिले। क्या अब हमें अपनी भारत मां के टुकड़े करने वालों को बेगूसराय में जगह मिलनी चाहिए? दिनकर की कविताओं के माध्यम से श्री शाह ने जहां राष्ट्र विरोधी तत्वों पर करारा प्रहार किया, वहीं पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा 5 साल में संचालित 133 योजनाओं की उपलब्धियां भी गिनाईं। श्री शाह ने कहा कि राहुल बाबा पूछते हैं कि विकास के लिए एनडीए सरकार ने क्या काम किया। लेकिन मैं उनसे पूछता हूं कि उन्होंने और उनकी कांग्रेस पार्टी ने 55 साल में क्या काम किया।

श्री शाह ने गंगा नदी पर सिक्स लेन पूल निर्माण, रिफाइनरी का विस्तारीकरण, फर्टिलाइजर कारखाने का पुनर्निर्माण सहित मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया। इस अवसर पर उन्होंने एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि इन्हें काफी सोच-समझकर प्रत्याशी बनाया गया है। आप इन्हें जीता कर भेजने का काम करें। भाजपा उन्हें एक बड़ी पहचान देगी। उन्होंने कहा कि जेएनयू के टुकड़ा—टुकड़ा गैंग काे उल्टे पैर बेगूसराय के लोग भेजने का काम करें। उनसे हमारा कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के साथ इलु—इलु करना चाहते हैं। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का जिन्हें सबूत चाहिए, वे टीवी पर पाकिस्तानी नेताओं के चेहरे देख लें। फिर सबूत मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अमित शाह ने एयर फोर्स की बहादुरी का जिक्र करते हुए कहा कि यह मोदी भाई का 56 इंच का सीना ही है कि हमारे एयरफोर्स के जवानों ने दुश्मनों के पुर्जे—पुर्जे उड़ा दिए और सुरक्षित वापस आ गए। लेकिन दो लोगों का चेहरा उड़ गया जिसमें एक राहुल गांधी व महागठबंधन के लोग हैं और दूसरा पाकिस्तान के नेता हैं। उन्होंने कहा कि पुलवामा के बाद जो देश के लोगों के मन में गुस्सा, निराशा एवं हताशा थी, इसी के चलते मोदी सरकार ने बड़े और कड़े फैसले लिए। उन्होंने कहा कि हमने देश का विकास तो किया ही है, साथ ही साथ भारत की सीमाओं को सुरक्षित करने का भी काम किया है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, ललन कुमार, रामानंद राम, लोजपा नेता व पूर्व विधायक अनिल चौधरी, राम विनोद पासवान, मो असलम, पूर्व मंत्री अशोक महतो, भाजपा नेता अमर कुमार सिंह, पूर्व मेयर संजय कुमार, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह, मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, जदयू जिला अध्यक्ष भूमि पाल राय सहित काफी संख्या में नेताओं ने सभा में अपनी बात रखी।

निरंजन सिन्हा