Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

डिजिटल पेमेंट करने वाले को मिलेगा करोड़ों के इनाम : उपमुख्यमंत्री

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि विगत शनिवार को जीएसटी कौंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया कि बिल लेकर रूपे कार्ड व यूपीआई से डिजिटल पेमेंट करने वाले ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए लकी ड्रा के जरिए 5 हजार से लेकर 1 करोड़ तक के इनाम दिए जायेंगे। इसमें 100 से लेकर 10 हजार तक की खरीदारी को शामिल किया जायेगा तथा प्रत्येक महीने लकी ड्रा निकाले जायेंगे।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रत्येक लकी ड्रा में एक करोड़ का बम्पर प्राइज, 100 ग्राहकों को 1-1 लाख व 5 हजार को 5-5 हजार के पुरस्कार दिए जायेंगे। पुरस्कार की राशि ग्राहक व दुकानदारों में 3: 1 के अनुपात में बांटे जायेंगे। बम्पर प्राइज पाने वाले ग्राहकों व दुकानदारों को सार्वजनिक समारोह का पुरस्कार राशि दी जायेगी। ग्राहकों को एसएमएस और ई-मेल के जरिए पुरस्कार पाने की जानकारी दी जायेगी। इस पर सालाना 54 करोड़ रुपये खर्च आयेंगे जिसे केन्द्र व राज्य सरकार आधा-आधा वहन करेंगी।

खुदरा भुगतान में ग्राहक टैक्स भुगतान से बचने के लिए दुकानदार से बिल की मांग नहीं करते हैं वहीं दूसरी ओर दुकानदार भी ग्राहकों को समझाते हैं कि बिल लेने पर आपको कर देना पड़ेगा। इसीलिए करवंचना को रोकने व ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ही लकी ड्रा की योजना की शुरूआत की जा रही है।

विधानसभा में बजट सत्र के दौरान CAG का रिपोर्ट सदन के पटल पर रखा गया। इसके बाद बिहार विधान परिषद स्थित उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री के कार्यालय कक्ष में बिहार के प्रधान महालेखाकार नीलोत्पल गोस्वामी ने उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री को रिपोर्ट सौंपा।