अवतारनगर/सारण : गरखा प्रखंड अंतर्गत कोठियां प्राण राय के टोला निवासी धनेश्वर राय उर्फ हनुमान जी का आज सुबह दिल का दौड़ा पड़ने से दिल्ली स्थित आवास पर निधन हो गया। धनेश्वर राय सारण के साथ ही बिहार के कोने-कोने में जाकर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हनुमान जी की भूमिका निभाते आ रहे थे। धार्मिक नगरी चिरान्द में हर वर्ष होने वाले गंगा महाआरती में हनुमानजी के रोल में वे दर्शकों को जयश्रीराम का जयकारे लगवाते थे।
चिरान्द गंगा महाआरती में हर वर्ष बनते थे हनुमान
उनमें हनुमान जी का किरदार निभाते वक्त विशेष रुचि एवं उत्साह देखने को मिलता था। दुर्गापूजा, रामायण,यज्ञ, सांस्कृतिक मेला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मिले हुए चंदा को वे किसी मंदिर में सहयोग कर देते थे। उनके इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। राज्य के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कई शहरों में हनुमान का किरदार निभाकर भक्तों के बीच वे अपनी कला को प्रदर्शित कर चुके हैं।
संठा में होने वाले वार्षिक बजरंगबली के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटने के कर्म में वे गिर गये जिसके कारण मस्तिष्क के नस में चोट लग गई और उसी समय से वे अस्वस्थ रहने लगे। पिछले नवम्बर माह से वे दिल्ली में अपने दोनों बेटे के साथ रहकर इलाज करा रहे थे। उनके निधन की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम तिवारी,राशेश्वर सिंह, रघुनाथ सिंह, श्याम बहादुर सिंह, हरिद्वार सिंह, तारकेश्वर सिंह, जयदिनेश पाण्डेय, कुन्दन सिंह,धनंजय राय,सुचीत कुमार, रामनाथ राय, धुरेंदर राय, अभिकर्ता श्याम किशोर सिंह, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र मिश्रा, सुनील ब्यास, गरीबनाथ मंदिर सेवा समिति, सूर्य मंदिर सेवा समिति एवं ब्रह्म स्थान नारायण ठाकुर बाबा समिति के सदस्यों ने आज उनके निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि क्षेत्र में उनके द्वारा निभाया हुआ हनुमान का चरित्र हमेशा याद रहेगा।