Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

धमाके के साथ दो हिस्सों में बंटी पूर्वा एक्स, 80 से अधिक घायल

नयी दिल्ली : हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (अप 12303) शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे कानपुर से 15 किलोमीटर दूर रूमा कस्बे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज धमाके के साथ ट्रेन दो हिस्सों में बंटकर बेपटरी हो गई। 12 डिब्बे पलटने की सूचना मिली है। इनमें 8 एसी कोच और पैंट्रीकार शामिल हैैं। दुर्घटना में 80 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। रात 2.30 बजे जिलाधिकारी, एसएसपी, 30 एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। घायलों को काशीराम ट्रामा सेंटर और हैलट अस्पताल भेजा गया है।

कानपुर के पास हादसा

हादसे के वक्त ज्‍यादातर यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। दुर्घटना की वजह क्‍या रही, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है। रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि रिलीफ ट्रेन लगभग 900 यात्रियों को लेकर कानपुर से चल चुकी है। घायलों में से एक की हालत गंभीर बतायी जाती है। बड़ी मुश्किल से डिब्‍बों से यात्रियों को बाहर निकाला गया।
आरपीएफ के मुताबिक, पूर्वा एक्सप्रेस में आगे की ओर से जनरल डिब्बे लगे हुए थे, जबकि पैंट्री कार से पीछे एसी के कोच लगे थे। पैंट्री कार से ट्रेन दो भागों में बंट गई। इनमें वातानुकूलित कोच भी शामिल हैं। पूर्वा एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल पर करीब 12.05 बजे पहुंचना था और वह पहले से ही एक घंटे 12 मिनट देरी से चल रही थी। उत्तर रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय के मुताबिक अभी तक हादसे में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

05122323015