Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बेगुसराय

देशभर में हरे झंडों पर रोक लगाए चुनाव आयोग : गिरिराज

बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री व बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने आज फिर एक फायरब्रांड बयान दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को देशभर में हरे झंडों के प्रयोग को प्रतिबंधित कर देना चाहिए। इस रंग के झंडों को अक्सर मुस्लिमों से जुड़े राजनीतिक एवं धार्मिक निकायों से जोड़ कर देखा जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे समाज में घृणा और कटुता का भाव प्रकट होता है और पाकिस्तान में इस्तेमाल होने की धारणा बनती है। हिंदुत्व को लेकर अपने कट्टर विचारों के लिए पहचान रखने वाले गिरिराज ने कहा कि बेगूसराय संसदीय क्षेत्र में उनका युद्ध उस ‘गिरोह’ के खिलाफ है जो भारत के ‘टुकड़े’ करने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद एवं विकास के एजेंडे का प्रतिनिधित्व करते हैं। श्री सिंह ने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए 2014 में जीती गई 31 सीटों के आंकड़ों को सुधारेगी। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं प्रत्येक सीट पर एनडीए के उम्मीदवार हैं। एनडीए के सभी प्रत्याशी उनके ही प्रतीक हैं। मालूम हो कि बेगूसराय सीट पर चुनाव चौथे चरण में 29 अप्रैल को होना है। गिरिराज ने कहा कि अलगाववाद एवं आतंकवाद के समर्थक आज इस निर्वाचन क्षेत्र में जमा हो गए हैं। उन्होंने सीपीआई कैंडिडेट कन्हैया कुमार पर जेएनयू के उन छात्र प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने का आरोप लगाया जिन्होंने भारत विरोधी नारे लगाए थे।