देश तोड़ने वालों संग खड़ा होने में राजद—कांग्रेस को शर्म नहीं : मोदी

0

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के ‘वंदे मातरम’ वाले बयान को लेकर महागठबंधन पर जमकर ​हमला किया। श्री मोदी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजद के एक सुलझे हुए नेता सिद्दीकी ने बयान दिया है कि उन्हें वंदे मातरम गाने में परेशानी है। और फिर भी वो लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वे जानते हैं कि लोकसभा में किसी भी सत्र की शुरूआत राष्ट्रगान जन गण मन से होती है, जबकि सत्र की समाप्ति वंदे मातरम् से होती है। लेकिन सिद्दकी यदि वहां पहुंच गए तब भी वे संसद के कायदे को नहीं मानेंगे और वंदे मातरम नहीं गायेंगे। जिस वन्दे मातरम को गाकर क्रांतिकारी फांसी के फंदे पर झूल गए, जो पूरी आजादी की लड़ाई का मन्त्र था, उसे गाने में इन्हें कठिनाई हो रही है।

श्री मोदी ने राजद के साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि राजद और कांग्रेस के लोगों को देश के ‘टुकड़े-टुकड़े’ करने वाले लोगों के साथ खड़े होने में कोई कठिनाई नहीं है। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में वामपंथी-नक्सली लोगों ने देश के टुकड़े-टुकड़े करने का नारा लगाया तो उनके पक्ष में राहुल गांधी, कांग्रेस के कई नेता और राजद के मनोज झा खड़े हो गए। मगर वंदे मातरम के गायन पर इनको कठिनाई हो रही है।
उन्होंने कहा कि आज वन्दे मातरम् का गायन लोकसभा, राज्यसभा में होता है, मध्यप्रदेश के सरकारी दफ्तरों में होता है और हमारे सिद्दीकी साहब को वन्दे मातरम् गाने में कठिनाई हो रही है। ऐसे लोगों को जनता चुनाव में जवाब देगी। मालूम हो कि राजद के वरिष्ठ नेता व दरभंगा से महागठबंधन उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पत्रकारों से बातचीत में कह दिया था कि उन्हें और उनके समर्थकों को भारत माता की जय कहने में परेशानी नहीं है, लेकिन वंदे मातरम् बोलने में परेशानी है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here