Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured देश-विदेश संस्कृति

दिल्ली में झुग्गी वाले करेंगे गरीबों की मदद, इक्कठा किया रकम

दिल्ली : पूरी दुनिया कोरोना महामारी के संकट से गुजर रही है। भारत में इस बीमारी से बचने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन कानून लागू है।इस बीच दिल्ली के महामना मालवीय मिशन इंद्रप्रस्थ सेवा भारती ने दिल्ली प्रदेश के साथ मिलकर घुमंतू जातियों के बीच राहत सामग्री के वितरण का कार्य लगातार कर रही है।इस बीच मिशन के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ख्याल कर दिन-रात जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में इन घुमंतू जातियों में गढ़िया लोहारों की संख्या सबसे ज्यादा है।

समाज के लिए एक प्रेरणादायी विषय

मिशन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस वितरण के दौरान पूरे समाज के लिए एक प्रेरणादायी विषय यह है कि जो समाज खुद मजबूर है यहां तक कि इस समाज के ज्यादातर लोगों के पास राशनकार्ड तक नहीं उन्होंने ने भी खुद आगे आकर दूसरों की मदद करने की बात कही है। इसके लिए दिल्ली की करीब 180 बस्तियों के लोगों ने 51,000 रुपये इकट्ठा कर मालवीय मिशन को दान करने का फैसला किया है। मालूम हो कि 09 मई को महाराणा प्रताप की जयंती आने वाली है।इस जयंती पर गढ़िया लोहार समाज के लोगों ने यह राशि मालवीय मिशन को दान करने की बात कही है।