दिल्ली के डिप्टी CM सिसोदिया का OSD रिश्वत लेते गिरफ्तार

0

नयी दिल्ली : सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के OSD को 2 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए OSD का नाम गोपाल कृष्ण माधव बताया जाता है और वह एक टैक्स के मामले को निपटाने के लिए 2 लाख रुपये की रिश्वत ले रहा था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक पहले हुई इस गिरफ्तारी ने भ्रष्टाचार के मोर्चे पर आम आदमी पार्टी को बैकफुट पर ला दिया है। गोपाल कृष्ण माधव जीएसटी के एक मामले में 2 लाख की घूस ले रहा था। सीबीआई हेडक्वॉर्टर में उससे पूछताछ चल रही है।

swatva

सिसोदिया के शामिल होने पर जांच जारी

सूत्रों के मुताबिक इस रिश्वत कांड में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के भी शामिल होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि माधव 2015 में सिसोदिया के ऑफिस में तैनात था। यह जांच भी की जा रही है कि कहीं वह रिश्वत लेकर काम करने और कराने वाले किसी बड़े नेटवर्क का महज प्यादा मात्र तो नहीं।

यह गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है जब एक दिन बाद दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। दिल्ली चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन था. अब जनता 8 फरवरी को अपना सीएम चुनने के लिए मतदान करेगी। इधर चुनाव से ठीक पहले गुरुवार को अखबार के साथ दिल्लीवालों को ऐसे पर्चे भी मिले जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुसलमानों का मसीहा बताया गया और उन्हें वोट देने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here