नयी दिल्ली : दिल्ली दंगों के दौरान जाफराबाद इलाके में पुलिस के एक जवान पर पिस्टल तानने और करीब 10 राउंड फायरिंग करने वाले शख्स शाहरुख को पुलिस ने यूपी के शामली से आज धर दबोचा। पुलिस उसे गुप्त स्थान पर ले गई है जहां उसको पनाह देने वालों और दंगाइयों के बारे में पूछताछ चल रही है।
दिल्ली में दंगा भड़कने के बाद 24 फरवरी को जाफराबाद में शाहरुख ने एक जवान पर पिस्टल तान दी थी और 10 राउंड फायरिंग करने के बाद वह दंगाइयों की भीड़ में गायब हो गया था। तब मीडिया ने भी उसकी तस्वीर कैमरे में कैद की थी। शाहरुख दंगाइयों की भीड़ में शामिल था और उपद्रव कर रहा था।
इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस उसे तलाश रही थी। दिल्ली के उस्मानपुर का रहने वाला शाहरुख घटना के बाद से ही परिवार के साथ फरार हो गया था। आज सुबह दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को उसके यूपी के में छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और यूपी पुलिस की मदद से उसे धर दबोचा।