बेतिया : पूर्वी चंपारण के बेतिया में एक मुखिया का वीडियो आजकल सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है। इस वीडियो में मुखिया जी पर शराब का नशा इस कदर हावी हो गया कि वे मंच पर चढ़ गए और बार बाला को पकड़ने के लिए उसपर झपट पड़े। एक तो दारूबंदी एक्ट और उसपर ढीला कैरेक्टर। किसी ने इस सारे प्रकरण का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।
बेतिया में मुखिया का वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार वीडियो को हाल ही में शनिचरी थाने से महज एक किलोमीटर की दूर स्थित बंगाली कॉलोनी के वार्ड नंबर 2 में आयोजित एक आर्केस्ट्रा के दौरान शूट किया गया। इस कार्यक्रम में बेतिया के बड़हड़वा पंचायत के मुखिया अनवर आलम भी पहुंचे थे। इस दौरान वहां उन्होंने खूब दारू पी। इसके बाद जब नशा उनपर हावी हुआ तो वे मंच पर चढ़ गए और लगे नोट उड़ाने। तत्पश्चात जब वे और बेकाबू हुए तो डांस करने लगे और इसके बाद तो एक बार बाला को पकड़ कर उसे अपनी तरफ खींचने लगे।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि नशे में धुत्त मुखिया जी न केवल मंच पर चढ़कर ठुमके लगा रहे हैं, बल्कि इस दौरान वहां डांस करने वाली एक बार बाला को जबरन पकड़ने की भी कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद उनके समर्थक न केवल उनका साथ दे रहे हैं बल्कि नोट भी उड़ा रहे हैं।
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस ने एक मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इसमें दारूबंदी एक्ट की सरेआम धज्जियां उड़ाने और अश्लील हरकत करने को लेकर पुलिस स्थानीय लोगों से तहकीकात कर रही है।