Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

दारू के बाद अब बिहार में गुटखा पर लगा बैन, आदेश जारी

पटना : नीतीश सरकार ने बिहार में दारूबंदी के बाद अब पान मसाला यानी गटखे को प्रतिबंधित कर दिया है। शुक्रवार को सरकार ने पान-मसाला को लेकर बड़ा फैसला करते हुए राज्य में गुटखे के उत्पादन, बिक्री, भंडारण और वितरण पर तत्काल प्रभाव से एक साल के लिए रोक लगा दिया है।

इन ब्रांडों पर लगी रोक, रखने और इस्तेमाल पर कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित ब्रांडों में रजनीगंधा, राज निवास, सुप्रीम पान पराग, पान पराग, बहार, बाहुबली, राजश्री, रौनक, सिग्नेचर, पैशन, कमला पसंद और मधु पान-मसाला को शामिल किया गया है। बैन की सूचना राज्य के सभी डीएम, एसपी, कमिश्नर और सिविल सर्जनों को देकर इसे लागू करने का निर्देश दिया गया है।

मालूम हो कि विभिन्न जिलों से जून से अगस्त 2019 के बीच 20 नामी गिरामी पान मसाला कंपनियों के सैंपल जब्त किए गए थे। इनकी जांच में मैग्निशियम कार्बोनेट की मात्रा अधिक पाये जाने के बाद यह रोक लगाई गई है। बता दें कि मैग्निशियम कार्बोनेट का प्रयोग फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड रेगुलेशन 2011 का उल्लंघन है। इसके लगातार सेवन से एक्यूट हाइपर मैग्नीशिया और कार्डियक अरेस्ट जैसी गंभीर दिक्कतें हो सकती हैं।