पटना : दारोगा बहाली परीक्षा में हुई धांधली को लेकर आज बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों में विपक्ष ने भारी हंगामा किया। राजद विधायकों ने विस के बाहर नारेबाजी करते हुए न सिर्फ इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की, बल्कि पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की डिमांड करने लगे।
राजद एमएलए भाई वीरेंद्र और ललित यादव ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम लोग सदन से लेकर सड़क तक उतरेंगे। उधर विधान परिषद में भी दारोग़ा अभ्यर्थियो का मुद्दा उठा। परिषद के बाहर कांग्रेस और राजद के पार्षदों ने हंगामा करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सभी ने एक सुर से इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की.
दारोगा भर्ती परीक्षा की पीटी का रिजल्ट हाल ही में निकला है। इसके बाद से ही असफल अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाते हुए परीक्षा फिर से कराने की मांग की। कल मंगलवार को भी पटना में दरोगा अभ्यर्थियों ने परीक्षा को कैंसिल करने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रोटेस्ट मार्च निकाला था।