Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अवसर देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

दारोगा बनने के लिए 18 से 30 तक रोजाना दौड़ेंगे 1000 छात्र

पटना : दारोगा बहाली की शारीरिक परीक्षा 18 सितंबर से होगी। बिहार पुलिस अवर सेवा चयन आयोग ने इसकी तैयारी कर ली है। इसके तहत रोजाना लगभग 1000 प्रतियोगियों की शारीरिक जांच परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा गर्दनीबाग स्थिति पटना हाईस्कूल में आयोजित की जायेगी। किस अभ्यर्थी की परीक्षा कब है, आयोग ने एडमिट कार्ड में यह तिथि अंकित कर दी है।
सभी पात्रों को एसएमएस और ई-मेल के जरिये प्रवेश पत्र भेज दिये गये हैं। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग दारोगा के 1717 पदों पर भर्ती कर रहा है। मुख्य परीक्षा के बाद केवल शारीरिक परीक्षा बाकी है। यह परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक आयोजित की जायेगी। शारीरिक परीक्षा केवल पास करनी है। अंतिम चयन सूची लिखित परीक्षा के आधार पर ही तैयार की जानी है। परीक्षा में 10161 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के बाद परिणाम जारी नहीं किया जायेगा क्योंकि अंतिम रिजल्ट पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। कोर्ट के दिशा निर्देश पर ही अंतिम परिणाम जारी होगा।

थाना मैनेजर की नियुक्ति को शीघ्र निकलेगा विज्ञापन
पटना : थाना मैनेजर की नियुक्ति के लिए सरकार एक सप्ताह में विज्ञापन प्रकाशित करेगी। थाना मैनेजर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी जायेगी। यह नियुक्ति संविदा पर होगी तथा इसमें चयनित उम्मीदवार थाना से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर अपनी भूमिका निभायेंगे।
टेबल, कुर्सी, कंप्यूटर, गाड़ी, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि से संबंधित काम थाना मैनेजर देखेंगे।