Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार में बह रही खतरनाक हवा, इस शहर में सांस लेना हुआ मुश्किल

पटना : बिहार के कई शहरों का प्रदूषण स्तर बढ़ गया है। धूल कण की मात्रा में जिस तरह से इजाफा हुआ है उसका सीधा असर प्रदूषण पर देखने को मिल रहा है। यही कारण है की बिहार राज्य के एक जिले का नामी शहर देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में सबसे टॉप पर है। इस शहर में प्रदूषण का स्तर यह है कि अब तक सबसे टॉप पर रहने वाले पानीपत को इस शहर ने पछाड़ दिया है।

बिहारशरीफ में धूल कण और धुआं दोनों की मात्रा अधिक

दरअसल, वायु प्रदूषण विशेषज्ञों के हिसाब से बिहारशरीफ में धूल कण और धुआं दोनों की मात्रा अधिक है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानक के अनुसार अगर एक यूआई 400 से अधिक चला जाता है तो वहां की हवा बहुत गंभीर हो जाती है। यह लेवल रेड जोन में आता है और इस तरह की हवा में सांस लेना साथ के लिए बेहद हानिकारक माना जाता रहा है। इसी कड़ी में बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ शहर की बात करें तो यहां एक्यूआई लेबल 414 है। यह शहर पानीपत के साथ टॉप पर आ गया है।

वहीं, बिहार की राजधानी पटना में एक्यूआई लेबल 301 है। यह भी बहुत खतरनाक स्तर माना जाता है। इसके आलावा बिहार के अन्य शहरों की बात करें तो मुजफ्फरपुर में एक्यूआई 369, बक्सर में 359 है जो बहुत खराब माना जाता है। वहीं, छपरा में एक्यूआई 353 है और सहरसा का एक्यूआई 352, कटिहार में 345, किशनगंज में 335, पूर्णिया में 335, भागलपुर में 332, सासराम में 319, मोतिहारी में 291 है।हाजीपुर में एक्यूआई 273 है जो खराब की श्रेणी में आता है।

गौरतलब है कि, प्रदूषण बढने से लोगों में सांस लेने में परेशानी की शिकायतें हो सकती हैं। खासकर सर्दी बढ़ने के कारण हवा ज्यादा खराब हो रही है और जहरीली हवा से आम लोगों को श्वसन सम्बन्धी परेशानी होने लगती है। ऐसी समस्या से बचाव के लिए मास्क का उपयोग फायदेमंद हो सकता है।