Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured झारखण्ड देश-विदेश

कोरोना को लेकर इस राज्य में 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज, क्लब व सिनेमाघर

पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में झारखण्ड के सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में आइसोलेशन सेंटर बनाया जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल को भी आइसोलेशन सेंटर बनाया जाय। इसको लेकर 300 चिकित्सा को प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही जिले में भी जांच लैब बनाये जाएंगे।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संदिग्ध व्यक्ति को जांच कराना अनिवार्य होगा तथा मना करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, क्लब, सिनेमाघरों को 14 अप्रैल तक बंद रखना है।

प्रेसवार्ता में कहा गया कि सभी बस मालिकों को निर्देश दिया जाता है कि वे यात्रियों का मोबाइल नंबर और पता नोट करें। सरकार के तरफ से कहा गया कि इस दौरान किसी भी निजी या सरकारी कर्मचारी के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी।