पटना : एक तरफ जहां संपूर्ण विश्व में कोरोना वायरस के कारण हड़कंप मचा हुआ है। भारत में इससे अब तक तीन लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। वहीँ इसके गिरफ्त में 133 से ज्यादा लोग आ चुके हैं। बिहार सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है, जिसके बाद इसका असर मैट्रिक कॉपी मूल्यांकन पर दिख रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षक बहुत ही कम संख्या में कॉपी चेक कर रहे हैं और एक दूसरे से दूरी बना कर कॉपी चेक कर रहे हैं। जिनसे उनको थोड़ी कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद मैट्रिक कॉपी का मूल्यांकन समय पर नहीं हो पाने के कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से जारी एक पत्र में कॉपी जांचने की तारीखों में बढ़ोतरी की गई है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की अवधि 17 मार्च से बढाकर 22 मार्च तक की गई है। बिहार के कुछ जिलों में मूल्यांकन पूरा नहीं हो सका है वहां की कॉपियों को जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है।