Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट स्वास्थ्य

कोरोना का असर, पटना एम्स में ओपीडी सेवा 23 मार्च से बंद

पटना : देश में कोरोना वायरस से बढ़ते खतरे को देखते हुए हर राज्य के डॉक्टरों को विशेष निर्देश दिया गया है। डॉक्टरों से कहा गया है कि ड्यूटी में किसी भी तरह का कोई कोताही न बरते। हर राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। राज्य में बाहर से आ रहे लोगों पर विशेष निगरानी भी रखी जा रही है। बिहार में कोरोना वायरस को देखते हुए हुए राज्य के प्रमुख अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है।

पटना एम्स का ओपीडी सेवा 23 मार्च से बंद

कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज में किसी भी तरह को कोई कठनाई न हो इसके लिए पटना एम्स ने अपनी ओपीडी सेवा को 23 मार्च यानी सोमवार से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि नए मरीजों का पंजीकरण नहीं होगा। लेकिन, इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेगी। इस वायरस से देश भर में अब तक कुल 283 लोग शिकार हो चुके हैं। वहीं पूरे विश्व में कुल मिलाकर 284 ,462 लोग शिकार हो चुके हैं। भारत में सबसे अधिक महाराष्ट्र में लोग इसके शिकार हुए हैं।

वहीं बिहार में कोरोना का एक भी पोजेटिव केस नहीं मिला है। फिर भी बिहार सरकार के तरफ से कोरोना से बचने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं।