325 रुपए में लगेगी कोरोना की नेजल वैक्सीन, निजी अस्पताल में 800 रुपए
नयी दिल्ली : भारत में कोरोना के खौफ के बीच केंद्र सरकार ने आज देश और दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन की कीमत तय कर दी है। भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई iNCOVACC नाम की यह वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में 325 रुपए में लगवाई जा सकेगी। जबकि निजी अस्पतालों में यह 800 रुपए में उपलब्ध होगी। आम लोग इसे जनवरी के चौथे हफ्ते से CoWin प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर कर प्राप्त कर सकेंगे।
नाक के दोनों छिद्रों में दो-दो बूंद
मिली जानकारी के अनुसार इस नेजल वैक्सीन को नाक में डाला जाएगा। कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ मिलकर बनाया है। इसे पहली बार लगने वाली वैक्सीन और बूस्टर डोज के तौर पर भी लगाया जा सकेगा। भारत बायोटेक के अनुसार इस वैक्सीन की 4 ड्रॉप्स डाली जाएंगी जो नाक के दोनों छिद्रों में दो-दो ड्रॉप्स के तौर पर डाली जाएंगी।
बूस्टर डोज के तौर पर भी ले सकेंगे
इस वैक्सीन को कोवैक्सिन और कोवीशील्ड टीका लेने वालों को भी बूस्टर डोज के तौर पर दिया सकता है। iNCOVACC नाम के इस वैक्सीन का नाम पहले BBV154 था। इसकी खास बात यह है कि शरीर में जाते ही यह कोरोना के इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक कर देता।