पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा एवं प्रतिष्ठा सर्वोपरि है। यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इन पर किसी भी तरह का उत्पीड़न व दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवाकर्मियों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार, उत्पीड़न और शारीरिक हिंसा महामारी रोग संशोधन अध्यादेश 2020 के तहत अब एक दंडनीय अपराध माना जाएगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री चौबे ने जनता से अपील की कि हम अपने स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के प्रति सम्मान व्यक्त करें। जो खुद घर से बाहर रहते हैं ताकि हम अपने घर में सुरक्षित रहें।
सुबह में गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ बातचीत की। इस दौरान मैं भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद था। उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए अपील की कि वे उनके द्वारा प्रस्तावित प्रतीकात्मक विरोध न करें। बातचीत के उपरांत आईएमए ने अपना प्रतीकात्मक विरोध वापस ले लिया है। इसके लिए मैं आई एम ए का आभार व्यक्त करता हूं।