कोरोना वायरस से बचाव व इलाज़ के लिए ललन सिंह ने दिए 1. 5 करोड़

0

बाढ़ : मुंगेर लोक सभा के जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव व इलाज के लिए अपने क्षेत्रीय सांसद विकास निधि से स्वास्थ्य उपकरण पर व्यय हेतु डेढ़ करोड़ रुपए मुंगेर लोकसभा के तीन अस्पतालों को दिया है। शुक्रवार को ही जदयू सांसद ललन सिंह ने जिला योजना पदाधिकारी पटना, लखीसराय,मुंगेर को पत्र लिखकर सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के परिपत्र संख्या4/2020,दिनांक 24 मार्च 2020 के अनुसार कोविड-19 के जांच हेतु स्थानीय सांसद विकास निधि से स्वास्थ्य उपकरण का प्रावधान किये जाने के आधार पर 2019-20 वर्ष के लिये राशि से स्वास्थ उपकरण पर व्यय हेतु अनुशंसा किया है।

अनुशंसा के अनुरूप राशि संबंधित जिला के जिला अधिकारी एवं सिविल सर्जन की अनुशंसा पर व्यय की जायेगा। उन्होंने सदर अस्पताल मुंगेर को 50 लाख, सदर अस्पताल लखीसराय को 50 लाख और अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़,पटना को 50 लाख रुपया की राशि तत्काल विमुक्त करने की अनुशंसा संबंधित जिला की मांग पर जिला योजना पदाधिकारी, लखीसराय को किया है।बतातें चलें कि कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है। बिहार में कोरोना पॉजिटिव केसों में वृद्धि सरकार एवं आम लोगों में चिंता बढ़ गई है और इसकी रोकथाम के लिये सरकारी मिशनरी दिन रात काम कर रही है। वहीं विधायक,सांसद व केंद्रीय मंत्रीआदि इस कोरोना से डटकर मुकाबला करने को लेकर आगे आ रहे हैं।

swatva

सत्यनारायण चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here