देश दुनिया में कोरोना की रफ़्तार फिर से बढ़ती जा रही है। ओमिक्रोन का सब वेरिएंट BA.2.12.1 अब लोगों को डराने लगा है। भारत में 28 अप्रैल को कोरोना करने वालों की संख्या 60 है। वहीं, 27 अप्रैल को 39 लोगों की मौत हुई थी। यह आंकड़ा पिछले दिन के मुकाबले डेढ़ गुना है। बता दें कि कोरोना महामारी के शुरुआत से अब तक पूरे देश में कुल 5.23 लाख मौतें हो चुकीं हैं।
दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 5 हजार के पार
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,377 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 2,496 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। बीते दिन कोरोना के 4.73 लाख सैंपल टेस्ट किए गए। अस्पताल में इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या 17,801 तक पहुंच गई है। दिल्ली में गुरुवार को 1,490 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच चुकी हैं। दिल्ली में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए लगभग 9 हजार बेड उपलब्ध है।
बिहार में भी मिला कोरोना का नया वेरिएंट BA.12
इस बीच बिहार में भी कोरोना का नया वेरिएंट BA.12 मिला है। यह वेरिएंट तीसरी लहर के वेरिएंट BA.2 से ज्यादा खतरनाक है। हालांकि, इस वेरिएंट के मामले देश में काफी कम है। इस नए वेरिएंट BA.12 को लेकर स्टडी जारी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह वेरिएंट सबसे पहले यूएस में डिटेक्ट हुआ था, इसलिए इसे US वेरिएंट भी कहा जा रहा है। कोरोना के यूएस में डिटेक्ट हुए नए वेरिएंट से संक्रमित की पूरी पड़ताल की जा रही है।
WHO ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना का अगला वेरिएंट चिंता का कारण हो सकता है। WHO की महामारी विशेषज्ञ डॉ. मारिया वान ने कहा कि वर्तमान में दुनिया में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के ही मामले हैं। साथ ही इसके सब वेरिएंट भी पर भी नजर रखी जा रही है क्योंकि, इसके सब वेरिएंट भी खतरनाक साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बताना कठिन है कि कोरोना का अगला वेरिएंट कौन सा होगा। हमें अलग अलग परिस्थितियों के हिसाब से प्लान बनाने की आवश्यकता है।