कोरोना से जंग : 10 करोड़ गरीबों के खाते में सीधे पैसे डालेगी मोदी सरकार
नयी दिल्ली : मोदी सरकार कोरोना वायरस से लडाई के लिए 1.50 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करने वाली है। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में रोज कमाने और खाने वाले गरीबों की मुश्किलें कम करने के लिए सरकार ने अब पैकेज को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके तहत 10 करोड़ गरीबों के जन—धन खाते में सीधे राशि भेजी जाएगी।
रोज कमाने-खाने वालों को राहत देंगे पीएम
सूत्रों के मुताबिक इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक (RBI) के बीच चर्चा चल रही है। एक सूत्र ने बताया कि प्रोत्साहन पैकेज 2.3 लाख करोड़ रुपये तक का भी हो सकता है। इस पर अभी विचार-विमर्श जारी है और इसकी घोषणा अगले तीन—चार दिनों में हो जाएगी।
व्यापार के लिए भी बड़े ऐलान की कवायद
सूत्रों ने कहा कि इस पैकेज के तहत गरीबों के अलावा लॉकडाउन से प्रभावित बिजनेसेज की सहायता का ऐलान भी किया जा सकता है। बता दें कि कोरोना को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। देश में संक्रमितों की संख्या 606 हो गई है और 11 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।