Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

nawada news
Featured नवादा बिहार अपडेट

कोरोना से बेपरवाह नवादा में चल रहा मीना बाज़ार  

नवादा : सिरदला बाजार मुख्यालय में पिछले दस दिनों से मीना बाज़ार चल रहा है जिसमें प्रतिदिन  हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। रविवार की भीड़ देख लोग चकित हो गए। बाजार संचालक खुद मेले से गायब रहकर स्थानीय कुछ लोगो के सहयोग बाज़ार चलवा रहे हैं।

बिहार सरकार ने कोरोना वायरस की बढ़ते कदम को देखते हुए स्कूल, कॉलेज से लेकर सभी सामूहिक स्थान पर जमावड़ा के साथ-साथ 18 मार्च के उप चुनाव पर भी तत्काल रोक लगा दिया है। वहीं स्थानीय प्रशासन के उदासीनता के कारण सिरदला में मीना बाजार बेरोक टोक संचालित है।

इस मुद्दे पर क्या कहते हैं अधिकारी :

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखलेश्वर कुमार से पूछे जाने पर बताया कि दस दिन पूर्व सिरदला बाजार स्थित बबनि नगवां आहर के बिहार सरकार के प्रति जमीन में मेले लगाने का प्राप्त आवेदन के बाद अनुमति दिए थे। जिसके बाद मेला का आयोजन किया गया। मेले में आसमान तारा, झूला, और ट्रेन का ट्रॉली खेल के साथ मीना बाजार में दर्जनों स्टॉल दुकान खोला गया।

कोरोना वायरस के बढ़ते कदम और सरकार निर्देश का अनुपालन को लेकर जल्द ही मीना बाजार को बंद करा दिया जाएगा। ताकि वायरस से ग्रसित लोगो के चपेट में सामूहिक स्थान आकर अन्य लोग इसका शिकार नही हो सके। साथ ही कोरोना से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी हर गांव कस्बे में चलाने की तैयारी की जा रही है।