कोरोना संक्रमण को लेकर देश में बिहार का 10 वां स्थान, कुल आंकड़ा पहुंचा 2870
पटना: देश में कोरोना का प्रकोप अभिशाप बनकर फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पूरे देश में अबतक 1,45,380 कोरोना मामले मिल चुके हैं जिसमें से 60,491 लोगों ने इस बिमारी से जंग जीत ली है। अभी कुल संक्रमितों की संख्या 80,722 बताई जा रही है। हालांकि 4,167 लोग इस बिमारी के कारण अपनी जान गवां चुके हैं।
अगर बिहार को लेकर बात की जाए तो आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिन का पहला अपडेट जारी किया गया है, जिसमें 133 नए मरीज मिले हैं, जिससे आंकड़ा बढ़ कर 2870 पर पहुँच चुका है 749 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 13 लोगों की मौत भी हो चुकी है। गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, वेस्ट बंगाल, आंध्र प्रदेश ये सारे राज्य आंकड़ों के हिसाब से बिहार से ऊपर हैं।
दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण
दूसरी तरफ अगर राज्यों को लेकर कोरोना संक्रमण का मामला देखा जाए तो अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण महाराष्ट्र में देखने को मिला है। यहाँ अबतक 52,667 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिसमें 15,786 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं तथा 1, 695 लोगों की मृत्यु हो गई है। आपको बता दें 17, 082 कोरोना पॉजिटिव मामलो के साथ तमिल नाडु दूसरा सबसे बड़ा कोरोना संक्रमित राज्य है, यहाँ अबतक 8, 731 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 118 लोगों की मौत हो गई है।
गौरतलब है की 896 पॉजिटिव मामलों के साथ केरल में कोरोना संक्रमण काबू में दिख रहा है, यहाँ अभी तक 532 लोग इस बिमारी से ठीक हो चुके हैं वहीं 5 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है।
कब तक बनेगा कोरोना वैक्सीन
दुनिया में कोरोना की 8 संभावित वैक्सीन का काम दूसरे और तीसरे चरण में है। इनमें से चार चीन की शोध संस्थाएं जैसे पेइचिंग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कैनसाइनो, फोसुन विकसित कर रही हैं। बाकी वैक्सीन मॉडर्ना, इनोवियो, क्यूरावैक और फाइजर बना रही हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देश वैक्सीन बना रही कंपनियों को अरबों डॉलर देकर अपने लिए वैक्सीन की सप्लाई सुनिश्चित कर रहे हैं। जाहिर है कि इनमें से किसी भी कंपनी की वैक्सीन कारगर होती है तो उस पर पहला हक इन्हीं देशों का होगा।