नई दिल्ली : मोदी सरकार ने कोरोना संकट से लडाई के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर दी है। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में रोज कमाने और खाने वाले गरीबों की मुश्किलें कम करने के लिए सरकार ने अब पैकेज जारी कर दी है। ये पैसा सीधे गरीबों के खाते जाएगी।
राहत पैकेज की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत जिन महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला है, उन्हें अगले तीन महीने तक मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। इससे करीब 8 करोड़ महिलाओं को लाभ होगा। तथा उनके खाते में 500 रूपये भी दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लाभार्थी को 5 किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। साथ ही गरीबों के लिए 1 किलो दाल का प्रावधान किया गया है। कोरोना कमांडो यानी डॉक्टरों,मेडिकल स्टाफ के लिए 50 लाख का लाइफ इंश्योरेंस देने की घोषणा की गई है।